Pathan Movie Review
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज नजदीकी घरों में रिलीज हो चुकी है जिसके साथ ही अब पठान फिल्म की कहानी पर भी सबकी नजर टिकी हुई है। शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की ट्रायंगल केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचाया है, इसके लिए देखते हैं पठान मूवी का रिव्यू।
Pathan Movie Official Teaser
सिनेमाघरों में गूंजा पठान और शाहरुख खान का स्टारडम
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान करीब 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं जिसके साथ ही उनके फैन के बीच एक जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग के चलते फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद लोगों की फिल्म पर प्रतिक्रिया आ रही है। फिल्म की कहानी में शुरुआत में देखा जाता है कि कैसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद वहां का माहौल गर्म हो जाता हैं जिसके चलते पाकिस्तान एक आतंकवादी संगठन आउटफिट एक्स का सहारा लेता है और इस गिरोह का लीडर जिम ( जॉन अब्राहम) होता है
जिसे देश से मिले धोखे के बाद नफरत हो जाती है। फिल्मी अभी दिखाया गया है कि जिम पहले इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स का हिस्सा होता है लेकिन धोखे के बाद वह देश का दुश्मन बन जाता है। जिम एक बार इसके जरिए इंडिया को खत्म करना चाहता है और इस इरादे की खबर इंडियन इंटेलिजेंस को लग जाती है जिसके बाद इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स के सबसे दमदार एजेंट पठान ( शाहरुख खान) को इस सिलसिले में शामिल किया जाता है।
इस मिशन के चलते ही पठान की मुलाकात रुबीना मोहसिन (दीपिका पादुकोण) से होती है। रुबीना कौन है? क्या जिम अपने इरादों में कामयाब हो पाता है या नहीं? पठान किस तरह जिम का मुकाबला करता है इन सभी सवालों के जवाब के लिए आज ही अपने नजदीकी सिनेमाघरों की तरफ रूख करें।
हालांकि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन रोमांस रोमांटिक सीन तथा देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है और इसी वजह से पठान को अब तक काफी अच्छी प्रतिक्रिया हासिल हुई है।